New Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman on Saturday announced commercial mining of coal by the private sector, ending government monopoly on the sector. In her fourth tranche of the economic package, she said commercial mining will be done on revenue sharing mechanism instead of the regime of fixed rupee/tonne.Watch video,
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात की है, हमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए स्वयं को तैयार करना होगा और वैश्विक मूल्य श्रृंखला की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि खनिज सेक्टर में विकास के मौके हैं. निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. 500 माइनिंग ब्लॉक की नीलामी की जाएगी. देखें वीडियो
#NirmalaSitharaman #CoalSector